हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
LPG अगर आपको भी होना 500 रुपये में गैस सिलेंडर, तो अभी करे ये काम मौका निकला हाथ से तो होगा पछतावा आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह की अगर आप को भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर चाहिए तो उसके लिए आपको सबसे पहले यह काम करना होगा जी हां आज ही आप फटाफट निपटा ले यह काम अब गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार ने यह ई-केवाईसी को बहुत ही जरुरी कर दिया है। जी हां और यदि आप ईकेवाईसी का काम नहीं कराते हैं तो इससे आने वाले दिनों में सब्सिडी से आप वंचित रह सकते हैं।
अभी सरकार ने नियन अनुसार ये जारी निर्देशों में ये बताया गया है कि अब पीएम उज्जला स्कीम व साधारण गैस उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करना जरुरी है।जी हां और उसके लिए उपभोक्ताओं को संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर के पास में जाकर के ई-केवाईसी भी करना जरुरी होगा।
3 लाख गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह वहीं सरकार के द्वारा ही निर्देश जारी किए जाने के बाद में गैस एजेंसियों के द्वारा यह बारे में काम को भी शुरु किया गया है। जी हां और जिससे 3 लाख से अधिक गैस उपभोक्ता हैं जबकि बहुत से कंपनियों के लगभग से 2 दर्जन से अधिक एजेंसियां भी संचालित की हैं।
जिससे देश के पेट्रोलियम यानि कि भारत में गैस हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईओसी यानि कि यह इंडेन गैस की एजेंसी शामिल हैं।जी हां और अब यह आनंदश्री भारत गैस एजेंसी के संचालक चंद्रमोहन कुमार सहित बहुत से संचालकों ने यह भी बताया है कि ये बायोमैट्रिक सिस्टम से गैस की कालाबाजारी और सब्सिडी के इस्तेमाल को रोका जा सकता है।
अप्रूवल के लिए ये चीजें हैं जरुरी
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अप्रूवल के लिए गैस उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड और ये गैस कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है। जी हां और इसमें ऐसा भी बताया गया है कि ये इस समय पीएम उज्जला स्कीम के लाभार्थी को एक घरेलू गैस सिलेंडर की खरीदारी करने पर 372 रुपये की सब्सिडी बैंक अकाउंट में पेश कराई जाती है। और ये ही साधारण उपभोक्ताओं को अकाउंट में 72 रुपये प्राप्त होते हैं।
यह भी पढ़े;-
LPG अगर आपको भी होना 500 रुपये में गैस सिलेंडर, तो अभी करे ये काम मौका निकला हाथ से तो होगा पछतावा