जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

Lord Baldev ji birth Anniversary : 148 वर्ष पुराना पन्ना के तत्कालीन महाराज रुद्र प्रताप द्वारा बनवाया गया विश्व का अनोखा  भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊ जी का मन्दिर:  धूमधाम से बनाया गया  हलछट महोत्सव

यश भारत खास : मुख्यमंत्री आज मंदिर में पहुंचकर करेंगे दाऊ जी के दर्शन

पन्ना |  हीरो और मंदिर एव टाइगर के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिला में अनोखे विश्व विख्यात मंदिर स्थापित है ऐसा ही एक मंदिर बलदेव मंदिर जिसमें आज दिन ठीक 12:00 बजे में भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई(दाऊ) बलदेव जी जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

IMG 20240825 WA0022

 

हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी

यह मंदिर 148 वर्ष पुराना है एवं पन्ना के तत्कालीन महाराज रुद्र प्रताप द्वारा बनवाया गया था आज भी उसी तर्ज पर पन्ना के राज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में भगवान बलदेव जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया पन्ना के महाराज छत्रसाल द्वितीय द्वारा जन्मोत्सव के समय भगवान को चावार डुलाया गया। और भगवान के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।

IMG 20240825 WA0016

पन्ना की तत्कालीन महाराज रुद्र प्रताप जू देव वृंदावन बहुत सारा धन लेकर गए थे और उन्होंने वहां धन ब्राह्मणों को दान किया एवं वहां से शालिग्राम की भगवान बलदेव जी की प्रतिमा लेकर पन्ना आए और उन्होंने यहां पर विश्व प्रसिद्ध बलदेव जी मंदिर का निर्माण कराया बता दे कि यह मंदिर लंदन की सेंट पॉल चर्च का बाहर से प्रतिरूप नजर आता है

IMG 20240825 WA0017

इस मंदिर का डिजाइन इटली के इंजीनियर मेटल लेने डिजाइन किया था इसीलिए इस मंदिर में भारतीय एवं रोमन स्थापत्य कला का मिश्रण मिलता है यह मंदिर अपने आप में अनोखा है क्योंकि 500 मी से भी भगवान की प्रतिमा बिल्कुल सामने दिखाई पड़ती है भगवान बलराम श्री कृष्ण के बड़े भाई हैं और कृषि के देवता है औरतें पुत्र रत्न प्राप्ति एवं पुत्रों की लंबी आयु के लिए हलछट का व्रत इसी दिन रखती है और भगवान बलदेव जी का पूजा अर्चना करती हैंl

मंदिर भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं के प्रतिबिंब में बनाया गया है

इस मंदिर की संरचना जैसी संरचना विश्व में कहीं नहीं मिलती है यह अपने आप में अनूठा एवं विश्व प्रसिद्ध मंदिर है यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं के प्रतिबिंब में बनाया गया है इस मंदिर की प्रवेश द्वार में 16 सीढियां, एवं अंदर हाल में 16 बड़े पिलर एवं 16 दरवाजे 16 खिड़कियां और मंदिर में 16 गुंबद स्थापित हैl

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे आज बलदेव मंदिर के दर्शन

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं स्थानीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज अल्प प्रवास पर पन्ना आगमन हो रहा है उनके कार्यक्रम के अनुसार वह बलदेव जी मंदिर, एवं श्री जुगल किशोर मंदिर के दर्शन करेंगे एवं श्री किशोर जी मंदिर प्रांगण में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button