शहर के अंदर से गुजर रहीं ट्रकों की लंबी कतारें, जाम से जूझ रहे लोग
दो-दो घंटे तक जाम में फंसे लोग, प्रशासन बेखबर

शहर के अंदर से गुजर रहीं ट्रकों की लंबी कतारें, जाम से जूझ रहे लोग
जबलपुर, यश भारत। रायपुर हाइवे पर रिंग रोड के निर्माण कार्य के चलते पिछले एक महीने से जबलपुर शहर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। रात के समय बाईपास से ट्रकों को शहर के अंदर से प्रवेश कराकर मंडला रोड होते हुए बाहर निकाला जा रहा है, जिससे शहर में भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
शहर के तीसरा पुल तिराहे के पास स्थिति सबसे अधिक विकट हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नो-एंट्री के चलते भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है, जिससे मुख्य सड़क पर ट्रकों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्थिति यह है कि लोगों को 10 से 20 ट्रकों के निकलने के बाद ही आवागमन का मौका मिल पाता है।
दो-दो घंटे तक जाम में फंसे लोग, प्रशासन बेखबर
ट्रकों के शहर के अंदर से गुजरने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों को दो-दो घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में न तो ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है और न ही जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है। जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक के चलते दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। रायपुर हाइवे पर रिंग रोड के निर्माण कार्य के दौरान वाहनों को सुचारू रूप से निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर के निवासियों को इस समस्या से राहत मिल सके।