जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सिपाही 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,

जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सिपाही 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,
जबलपुर, यश भारत। जबलपुर में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना ओमती में पदस्थ एक सिपाही को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर यह जाल बिछाया गया था। मामले में एक सब-इंस्पेक्टर की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिसकी जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी शिवम चौरसिया को व्यापार के लिए पैसों की आवश्यकता थी। उसने अपने दोस्त आयुष सोनी के माध्यम से सोने के दो कंगन गिरवी रखकर 3.50 लाख रुपए उधार लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन दोस्त ने न तो पैसे दिए और न ही कंगन लौटाए, जिससे शिवम मानसिक रूप से परेशान हो गया।
इस मामले की शिकायत लेकर शिवम थाना ओमती पहुंचा। वहां सिपाही नीतीश शुक्ला ने आवेदन में ‘कमियां’ बताते हुए उसे बदलकर लाने को कहा। 28 मई को जब शिवम दोबारा पहुंचा, तो शुक्ला ने उसकी मुलाकात सब-इंस्पेक्टर शिवगोपाल गुप्ता से कराई। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने पहले 25 हजार की रिश्वत मांगी और धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसे नकली कंगन बेचने के आरोप में जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही युवक की गाड़ी भी थाने में रख ली गई। बाद में जब शिवम अपनी गाड़ी वापस लेने गया, तो उससे पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। इस पूरी प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लोकायुक्त से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सिपाही नीतीश शुक्ला को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।