जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी,6 हजार की घूस लेते पकड़ाया

जमीन के बंटवारे के लिए मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी,6 हजार की घूस लेते पकड़ाया

सिहोरा तहसील के मझौली में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को एक पटवारी को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को जमीनी संबंधी मामले में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

जमीन के बंटवारे के लिए मांगी थी रिश्वत लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि मझौली निवासी बिशाली पटेल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए तहसीलदार द्वारा आदेश जारी किया जा चुका था, लेकिन पटवारी प्रवीण कुमार पटेल बंटवारे को कंप्यूटर और बही में चढ़ाने के एवज में 6000 रुपये की मांग कर रहे थे।

1757506493 WhatsApp Image 2025 09 10 at 5.37.55 PM

रिकॉर्डिंग से हुई पुष्टि शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया, जिससे रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम में दल प्रभारी राहुल गजभिए, उमा कुशवाहा और शशिकला शामिल थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button