लोकसभा चुनाव: कल होगी नाम वापसी की प्रक्रिया
आज अधिकारी-कर्मचारियों का है अवकाश, अभी तक 21 उम्मीद्वार है चुनावी मैदान में
लोकसभा चुनाव: कल होगी नाम वापसी की प्रक्रिया
अभी तक 21 उम्मीद्वार है चुनावी मैदान में
नामांकन पत्रों की समीक्षा में एक नामांकन पत्र हुआ रद्द
जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव केा लेकर जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारियों के बीच आज शुक्रवार को अवकाश का दिन रखा गया है। शनिवार 30 मार्च सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जिन अभ्यर्थियों को नाम वापस लेना है वे जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में पहुंचकर उम्मीद्वारी से नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाब जिला निर्वाचन कार्यालय से फाइनल अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न वितरित किए जाएंगें।
15 से अधिक दावेदार होने पर 2 ईवीएम लगेंगीं
उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी में कांग्रेस के लखन लाल का नामांकन पत्र रद्द किया गया है क्योंकि उन्होनें फॉर्म में एबी फॉर्म नहीं लगाया था। एक नामांकन पत्र रदद होने के बाद जबलपुर लोकसभा चुनाव के मैदान में कुल 21 अभ्यर्थी बचे हैं। श्री सिंह के अनुसार नाम वापसी के बाद अगर 15 से अधिक अभ्यर्थी चुनावी मैदान में होंगे तो मतदान के दिन बूथों में दो ईवीएम लगाईं जाएंगीं।
ईवीएम, वीवीपैट मशीन की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग शुरू
उधर दूसरी तरफ मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा पीएसएम और मॉडल हाई स्कूल में लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संचालन के अभ्यास के साथ हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
०००००००००००
००००००००००००