एसपी ने पुलिस जवानों को दिए ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश
जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव के तहत मतदान को अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से जबलपुर जिले में मतदान शुरू हो जाएगा जिसके लिए सुरक्षा दृष्टि से पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारियां कर लीं हैं। बुधवार को एसपी के नेतृत्व में जबलपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस जवानों के साथ ब्रीफिंग की गई जिसमें एसपी ने पुलिस जवानों को पोलिंग पार्टी के साथ सुरक्षा बल के रवाना होने की ड्यूटी के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा है कि जबलपुर जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराना जबलपुर पुलिस का मकसद है।