लो भाई फिर एक बार पहाड़ो की रफ़्तार गिनने के लिए पेश हो रही है Triumph Speed 400 की ये बाइक, कीमत सुन खो देंगे होश

लो भाई फिर एक बार पहाड़ो की रफ़्तार गिनने के लिए पेश हो रही है Triumph Speed 400 की ये बाइक, कीमत सुन खो देंगे होश जी हाँ, सही सुन रहे हो इसकी डिलीवरी बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Bajaj Auto की पुणे के निकट चाकन की फैक्टरी में Triumph Speed 400 का प्रोडक्शन में शुरू कर दिया गया है। इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने वाली है। साथ ही इस पावरफुल मोटरसाइकिल के बारे में जानिए पूरी डिटेल्स
लो भाई फिर एक बार पहाड़ो की रफ़्तार गिनने के लिए पेश हो रही है Triumph Speed 400 की ये बाइक, कीमत सुन खो देंगे होश

Triumph Speed 400 का कुछ अलग है इंजन
आपको बता दे की इस बाइक में Triumph की नई TR सीरीज का इंजन शामिल गया है। जो फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन भी है। इसकी क्युबिक कैपेसिटी 398.15 cc की है। यह लगभग 28 kmpl की माइलेज प्रदान करता है। साथ ही Triumph Speed 400 का इंजन 8,000 rpm पर 39.5 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करने की क्षमता रखता है।
यह भी पढ़िए :- NIPAH VIRUS निपाह वायरस ने बढ़ाई चिंता लगातार मौत के बाद मचा हड़कंप सरकार ने लिया बड़ा फैसला 24 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज किये बंद

Triumph Speed 400 में मिलेंगे कुछ खास फीचर्स
इस बाइक में कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमे एनालॉग स्पीडोमीटर है जिसके साथ एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसके अन्य फीचर्स में LED लाइटिंग, इमोबिलाइजर और राइड बाय थ्रॉटल शामिल हैं। Triumph की Speed 400 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च की गई Harley-Davidson की X440 से होगा। अब जानिए इसकी क्या हो सकती है कीमत
यह भी पढ़िए :- Credit Card बैंक ने डाला क्रेडिट कार्ड ग्राहकों पर दबाव, जानकर उड़ जायेगे होश जानें क्या है पूरा मामला

इसके साथ ही सिक्स स्पीड गियरबॉक्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में देश में पावरफुल मोटरसाइकिल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इसमें कंपनी के पिछले मॉडल्स से भी बहुत से स्टाइलिंग के एलिमेंट लिए गए हैं। इसमें राउंड हेडलैम्प, LED लाइटिंग और LCD इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया है।
लो भाई फिर एक बार पहाड़ो की रफ़्तार गिनने के लिए पेश हो रही है Triumph Speed 400 की ये बाइक, कीमत सुन खो देंगे होश

Triumph Speed 400 की जानिए कीमत
साथ ही अब इस बाइक की जानिए कीमत जी हाँ, Triumph Speed 400 के दो कलर वेरिएंट्स में शामिल है, वही आरएस स्ट्रीट की कीमत 12.07 लाख रुपए के शुरू होती है। इनकी तुलना में ट्रिपल आर की कीमत ₹1 लाख और स्ट्रीट ट्रिपल 400 की कीमत ₹50000 ज्यादा है।
यह भी पढ़िए :-
लो भाई फिर एक बार पहाड़ो की रफ़्तार गिनने के लिए पेश हो रही है Triumph Speed 400 की ये बाइक, कीमत सुन खो देंगे होश