Live Yashbharat Jabalpur: दोपहर 3 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान: भेड़ाघाट में बम्फर वोटिंग
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में सुबह के बाद दोपहर में मतदान का प्रतिशत बढ़ा। दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह बरेला, भेड़ाघाट, पनागर और सिहोरा नगर परिषद में भी 70 से 80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
।
मालूम हो कि जबलपुर में सुबह 9 बजे 8 प्रतिशत ही मतदान हुआ है जिसमें पुरूष से ज्यादा महिलाएं मतदान करने घर से निकली। 9 प्रतिशत महिलाएं मतदान के लिए निकली तो वहीं पुरूष 8 प्रतिशत मतदान करने पहुंचे। इसी तरह बरेला, भेड़ाघाट, पनागर और सिहोरा नगर परिषद में सुबह 7 से 9 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोट डालने में सबसे ज्यादा रूचि सुबह से बरेला और भेड़ाघाट के लोगों ने दिखाई है। बरेला में सुबह 22 प्रतिशत से ज्यादा तो भेड़ाघाट में 28 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है जबकि सिहोरा और पनागर के लोग सुबह मतदान करने कम संख्या में पहुंचे।
नगर परिषदों में दोपहर-3 बजे तक मतदान की स्थिति