जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
Live Yash Bharat Jabalpur: पनागर में प्रत्याशी मतदाताओं को खींचते नजर आए तो जबलपुर में वोट डालने बुर्जुगों में दिखा उत्साह

जबलपुर यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव में वोट डालने बुजुर्गों और युवाओं में भी उत्साह दिखाई दिया। तिलक भूमि तलैया स्थित मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय महिला ने मतदान किया, वहीं रामेश्वरम काॅलोनी निवासी युवा आदित्य जैन ने अशोका हाॅल स्थित केंद्र क्रमांक-345 में मतदान कर पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल किया । विवेकानन्द वार्ड के अंतर्गत इस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है । इसे रंगबिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है । इधर पनागर के विद्यासागर और प्रताप वार्ड के बूथ में मतदाताओं को प्रत्याशी वोट डलवाने के लिए बूथ के अंदर तक घुस आए।
