कटनी से जबलपुर कार में ढो रहे थे 90 हजार की शराब : पुलिस ने 2 आरोपियों का पीछा कर दबोचा, गैंगे के गुर्गों की तलाश जारी
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर में पुलिस ने शिफ्ट कार से करीब 90 हजार रुपये की शराब जब्त की है। आरोपी शराब को कटनी से तस्करी कर जबलपुर में माल की सप्लाई देने आ रहे थे। जो पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, सख्त पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियेां की पूरी की पूरी गैंग है, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे में जुटी है। लिहाजा पुलिस अब गैंग के गुर्गों की तलाश में जुट गयी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कटनी से शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी कर जबलपुर लाई जा रही है, जो महाराजपुर के रास्ते गुजरेगी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर फील्डिंग लगाई।
पुलिस को देखकर भागे
आरोपी शिफ्ट कार से जैसे ही महाराजपुर रोड से गुजरे, पुलिस ने आरोपियों को रोका। लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार होने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने बाइक और चीप से आरोपियों का पीछा किया। आरोपी धनी की कुटिया की तरफ भागने लगे। लेकिन आउट साइड में रास्ता सकरा था जिसके बाद आरोपियों की कार फंस गयी। जिनका पीछा कर पुलिस ने ऋ षभ दुबे और उसके साथी आशुतोष पटैल निवासी कटनी को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। कार क्रमांक एमपी 21 सीबी 1334 की तलाशी ली गई तो करीब 90 हजार रुपये की शराब रखी मिली। जिसे जब्त कर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया गया है।