आकाशीय बिजली का कहर : पेड़ के नीचे खड़े 47 बकरी 33 मवेशियों की हो गई मौत….क्षेत्र में हड़कंप; पशुपालकों को मिलेगा मुआवजा
डिंडोरी| जिले के आदिवासी बाहुल्य शाहपुरा के अंतर्गत मेंहदवानी तहसील के पास धिरवन ग्राम मे आकाशीय बिजली गिरने से मुंडू वृक्ष के नीचे खड़े 47 बकरी 33 मवेशी मृत हो गये।
उक्त घटना शहपुरा थाना के अंतर्गत ग्राम धिरवन का कला का है जहां गांव के पास ही गाय और बकरी खुले में चरने के लिए एकत्रित हुई थी मौसम खराब होने से अचानक ही आकाशीय बिजली के गिरने से किसानों के पालतू मवेशी जिसमें 47 नग बकरी और 33 नग गाय वा बैल मृत हो गए वही घटना स्थल पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार शैलेश गौर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर सभी मवेशी मालिक से मिल कर उनका डांडस बंधवाया और प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा राशि दिलवाए जाने की बात कही साथ ही सभी मृत मवेशियों को विधिवत रीति रिवाज से दफना कर अंतिम संस्कार किया गया।।
आज दिन में अचानक से मौसम खराब हुआ था फोन के माध्यम से जानकारी लगी की आकाशीय बिजली गिरने से करीब 80 नग मवेशी मृत हो गए है, मौके पर जाकर देखा नियामुनसार कार्यवाही की जा रही है सभी पीड़ितों को प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।