एस एफ आर आई परिसर में पहुंचा तेंदुआ..कुत्ते और एक जंगली सुअर का किया शिकार

जांच करने गई टीम को मिले खून के छींटे, वाइल्ड लाइफ सेंटर भेजे गए सैंपल
जबलपुर, यश भारत। ग्वारीघाट स्थित राज्य वन अनुसंधान केंद्र यानी एस एफ आर आई मैं अब तेंदुए ने दस्तक दी है। यहां तेंदुआ आवारा कुत्तों और जंगली सूअर को अपना शिकार बना रहा है। तेंदुए के द्वारा किए गए शिकार के साक्ष्य मिलने पर एस एफ आर आई प्रबंधन ने परिसर में शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक भ्रमण कर्ताओं के भ्रमण पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार एस एफ आर आई प्रबंधन ने जब अपनी टीम को जंगल में सर्चिंग के लिए लगाया तो टीम को तेंदुए द्वारा किए गए शिकार के बाद खून के छींटे मिले। इन ब्लड सेंपलों को एस एफ आर आई प्रबंधन ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के वाइल्ड लाइफ सेंटर में जांच के लिए भेजा है। विदित हो कि करीब 3 साल पहले भी एस एफ आर आई परिसर में तेंदुआ ने अपना डेरा जमा लिया था।
इस संबंध में एस एफ आर आई के उपसंचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में संभवतः तेंदुए के द्वारा आवारा कुत्तों और एक जंगली सूअर का शिकार किया गया है जिसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए वाइल्ड लाइफ सेंटर भेज दिया गया है। एहतियात के तौर पर परिसर में भ्रमण पर रोक लगा दी गई है।