Uncategorized

जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से “नारी सम्मान योजना” का शुभारंभ

c29d790e 27cc 4c05 a836 72fb7083cc87

कटनी/आज मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण मप्र में महिलाओं के सम्मान में “नारी सम्मान योजना” प्रारंभ की गई है।जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राम परिवार एवं श्री हनुमान जी का पूजन करके योजना का प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जिला प्रभारी रमेश चौधरी ने कहा कि सबसे पहले हम हनुमान भक्त श्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने छिंदवाड़ा के परासिया में उन्होंने नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही इस योजना के तहत महिलाओं को 1500रु प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500रु मैं रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा इस तरह से एक तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18000रु देगी और दूसरी तरफ मौजूदा कीमतों पर हर सिलेंडर पर महिलाओं को 600रु से अधिक की बचत होगी यानी सालाना लगभग 25000 हजार रुपए की बचत होगी।
नारी सम्मान योजना की वार्ता प्रभारी श्रीमती श्रेया खंडेलवाल ने कहा कि महिलाओं के विषय में इस तरह की योजना लाने का संकल्प कमलनाथ जी जैसे दूरदृष्टि रखने वाले नेता ही कर सकते हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि आज से ही पूरे प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे इस कार्य में कांग्रेस पार्टी के बूथ पदाधिकारी मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी ब्लॉक और विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे
जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने कहा कि फॉर्म भरने का कार्य घर घर जाकर कराया जाएगा।कांग्रेस का कार्यकर्ता इस फॉर्म को भरवायेगा और उसकी पावती रसीद पार्टी कार्यालय में जमा होगी इस कार्य में सम्मानित महिलाओं को सामान्य जानकारी जैसे स्वयं का नाम आधार कार्ड बूथ संख्या विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारियां भरना होगी।माननीय कमलनाथ जी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह फार्म उनका कथन नहीं बल्कि उनका वचन है
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता जानती है कि पिछले 44 साल से राजनैतिक जीवन में कमलनाथ जी ने जो भी वचन दिया है उसे पूरा किया है आज का वचन तो परासिया में सुंदरकांड के पाठ के बाद स्वयं कमलनाथ जी ने दिया है हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि ईश्वर के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और नारी शक्ति को नारी सम्मान योजना के माध्यम से महंगाई से राहत मिलेगी
विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह ने कहा कि आज की स्थिति देखिए तो दूध के दाम 1 साल में 30% देसी घी के दाम 25% बिजली की कीमतें 200% से अधिक डीजल पेट्रोल के दाम 60% से अधिक खाने पीने की वस्तुएं 100% से अधिक महंगी हो चुकी है बच्चों की पढ़ाई की फीस हो या भवन निर्माण सामग्री हो कपड़ों की कीमत हो मोबाइल रिचार्ज की कीमत हो हर चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं महंगाई का सबसे ज्यादा असर महिलाओं को झेलना पड़ता है कोई भी भारतीय नारी खुद भले ही भूखी सो जाए लेकिन अपने परिवार और संतान को भूखा नहीं सुलाती वह सब का कल्याण करने के बाद अपने बारे में सोचती है इसीलिए भारत में नारी को देवी की तरह पूजा जाता है माननीय कमलनाथ जी इस सारी परिस्थितियों से वाकिफ हैं इसीलिए उन्होंने नारी सम्मान योजना शुरू की जिसके तहत आर्थिक सहायता और सस्ते सिलेंडर के माध्यम से महिलाओं को साल में कम से कम 25000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मिल जाएगी
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पद्मा शुक्ला कहा कि हम अपनी बहनों को बताना चाहते हैं कि नारी सम्मान योजना तो कमलनाथ जी की ओर से महिलाओं के सम्मान में दी गई पहली भेंट है जब कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र आपके सामने आएगा तो आप इससे भी महत्वपूर्ण नारी हितेषी योजनाएं देखने को मिलेंगी आज हम इतना ही कह सकते हैं कि मातृशक्ति के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सम्मान से जीवन यापन का इंतजाम करने के लिए कमलनाथ जी कृतसंकल्पित है
जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा जी ने कहा कि आपको याद होगा कि 2018 में जब कमलनाथ जी के सरकार बनी थी तो कन्याओं के विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 51000 रुपए किया गया था वृद्ध महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन बढ़ा दी गई थी मेघावी छात्रों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई थी
जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष माधुरी जैन जी ने कहा कि आप याद करिए कि कमलनाथ जी ने इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के तहत 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली उपलब्ध कराई थी इस योजना को प्रदेश की महिला विरोधी शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने समाप्त कर दिया आज स्थिति यह है कि लोगों को हजारों रुपए के बिजली के बिल आ रहे हैं आपने वह समाचार देखे होंगे जहां बिजली का भारी-भरकम बिल न चुकाने पर महिलाओं की सिलाई मशीन टीवी और दूसरे घरेलू सामान शिवराज सरकार ने कुर्क करा लिए
लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है।जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा कि 5 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही वह सारे वादे पूरे होंगे जो कमलनाथ जी ने किए हैं हमारी बहनों को वर्ष कितना सहयोग करना है कि वह नारी सम्मान योजना का फॉर्म ध्यानपूर्वक भरे बहने यह बात भी ध्यान रखें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना लागू कर दी है राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है इसलिए भाजपा के जो लोग आपको पट्टी पढ़ाएंगे की इन योजनाओं पर अमल करना कठिन है उन्हें कहिएगा कि यह कमलनाथ जी का वादा है टूटेगा नहीं यह कर्मवीर कमलनाथ जी हैं जो कि अपनी हर बात पूरी करते हैं कोई घोषणा वीर शिवराज सिंह नहीं है जिनका काम ही पूरी दुनिया में घूम घूम कर झूठी घोषणाएं करना है।
पत्रकार वार्ता को पूर्व विधायक द्वय डॉ निशीथ पटेल,सौरभ सिंह,कांग्रेस नेत्री आराधना राकेश जैन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर महिलाओ ने फॉर्म भरकर योजना का प्रारंभ किया एवं आज से नए मध्यप्रदेश के निर्माण में कमलनाथ जी के हाथ मजबूत कर हर नारी के उसका सम्मान का प्रण लिया।
इस अवसर पर राकेश जैन कक्का पीसीसी मेंबर मनु दीक्षित रौनक खंडेलवाल,कार्यकारी अध्यक्ष राज जगवानी,जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सरिता कटारे,दुर्गावती कोल,सुमन रजक,मंजू मिश्रा,शोभा मंगलानी, सुमन सैनी अदीता वर्मा, कल्पना पाठक, रेखा तिवारी, क्रांति चौबे, रीता गुप्ता,सावित्री देवी,मीना द्विवेदी, दीपा खटवानी, ममता पाठक कुसुम जायसवाल,अर्चना पाराशर शकुंतला जायसवाल, ऋतिका तिवारी, ज्योति आहूजा,खुशी खटवानी, पूजा खटवानी,विनोद छिरौलिया,दीपक केसरवानी सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button