12वीं बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ
गढ़ा परीक्षा केंद्र में दिव्यांग छात्र को आधे घंटे बाद मिला प्रवेश

12वीं बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ
गढ़ा परीक्षा केंद्र में दिव्यांग छात्र को आधे घंटे बाद मिला प्रवेश
जबलपुर, यशभारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ आज से हुआ। परीक्षा के पहले ही शासकीय गढ़ा परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था और जानकारी के अभाव में दिव्यांग छात्र को परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटे बाद प्रवेश दिया गया। इसको लेकर परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा मचा साथ ही परिजनों के कई बार निवेदन करने के बाद परीक्षा केंद्र में मौजूद पर्यवेक्षकों ने छात्र को परीक्षा में बैठने दिया। जबकि नियम है कि दिव्यांग छात्रों को सामान्य छात्रों से आधे घंटे ज्यादा समय परीक्षा के लिए मिलता है। इस संबंध में परीक्षा केंद्र प्रभारी आरके बधान का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं मिली है परंतु अगर ऐसा हुआ है तो निश्चित रूप से गलत है जानकारी प्राप्त कर जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा का दिव्यांग छात्र पीयूष धनवंतरी नगर गुरू स्कूल में अध्यनरत है जिसका परीक्षा सेंटर शासकीय स्कूल गढ़ा था। आज सुबह दिव्यांग छात्र अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने केंद्र पहुंचा तो पर्यवेक्षकों ने हॉल में घुसने नहीं दिया, परिजनों ने बताया कि छात्र दिव्यांग है और इसकी जानकारी स्कूल को 22 तारीख को दे दी गई थी इसके बाद भी पर्यवेक्षक नहीं माने तो परिजन गिड़गिड़ाने लगे और अधिकारियों को शिकायत की जिसके बाद छात्र को परीक्षा में बैठने दिया गया।