Koffee With Karan के शो में करीना कपूर ने आलिया भट्ट को दी दूसरा बच्चा पैदा करने की सलाह, जाने खबर
Koffee With Karan के शो में करीना कपूर ने आलिया भट्ट को दी दूसरा बच्चा पैदा करने की सलाह, जाने खबर

Koffee With Karan के शो में करीना कपूर ने आलिया भट्ट को दी दूसरा बच्चा पैदा करने की सलाह, जाने खबर हर साल की तरह इस बार भी फिल्म मेकर करण जौहर का सबसे पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) इन दिनों काफी में काफी बाटे चल रही है। हर बार की तरह यह शो लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है। वहीं अब इस शो में दो खास गेस्ट की एंट्री होने वाली हैं। जो कुछ ख़ास रिश्ते में लगती है।
Koffee With Karan के शो में करीना कपूर ने आलिया भट्ट को दी दूसरा बच्चा पैदा करने की सलाह, जाने खबर

दरअसल, हम बात कर रहे है इसके अगले एपिसोड की तो बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को होने वाली है एंट्री जी हाँ जिसका प्रोमो सामने आने के बाद लोग इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे है। क्योंकि इसके प्रोमो में करण जौहर ननद भाभी से सवाल करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़िए :- कपिल शर्मा शो के चाय वाले चंदू की पत्नी लगती है हुस्न की मलिका, हॉटनेस और फिटनेस में ऐश्वर्या राय को भी देती है मात

जाने आलिया भट्ट और रणबीर की क्यों होती है फाइट
एक रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर से बातचीत के दौरान आलिया भट्ट ने बताया है कि ‘उनके और रणबीर कपूर के बीच उनकी बेटी राहा को लेकर खूब लड़ाई होते रहती हैं। हम दोनों अपनी बेटी के साथ टाइम बिताना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन हमारे बीच इस बात की लड़ाई है कि कौन उसके साथ ज्यादा समय स्पेंड करता है।
यह भी पढ़े :- Mouni Roy Dress कंधे से आधी खिसक गयी थी मौनी रॉय की ड्रेस, फिर क्या कैमरे में हुआ कुछ इस प्रकार कैद, फैंस ने दिए जवाब

अब करीना ने भाभी आलिया को ये सलाह
आपको बता दे की इसके आगे जब आलिया कहती हैं कि ‘ये ऐसा है कि जैसे वह काफी समय से तुम्हारे पास है अब मुझे दे दो..’ अब भाभी आलिया की ये सभी बातें सुनकर करीना आलिया को सलाह दी हैं कि ‘तुम दोनों की लड़ाई को खत्म करने का एक ही तरीका है कि आलिया आप एक और बच्चा पैदा कर लो ताकि दोनों के पास एक- एक रह सके। जी हाँ
Koffee With Karan के शो में करीना कपूर ने आलिया भट्ट को दी दूसरा बच्चा पैदा करने की सलाह, जाने खबर

अब जानिए आलिया और रणबीर ने 2022 में बने थे मां बाप
जी हाँ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 के अप्रैल महीने में शादी की थी। फिर इसी साल 2022 के नवंबर महीने में वह दोनों बेटी राहा के पेरेंट्स बने थे। साथ ही आलिया और रणबीर शादी से पहले एक-दूसरे को लॉन्ग टाइम से डेट कर रहे थे।
यह भी पढ़े :-
भाई देख जरा बाहुबली के कटप्पा की रियल वाइफ, कितनी सुन्दर और कितनी भरी है सादगी देखे उनकी एक झलक