जानिए Interceptor Vehicle क्या होता है, हाईवे पर रहे इनसे चौकना, कट सकता है भारी चालान

जानिए Interceptor Vehicle क्या होता है, हाईवे पर रहे इनसे चौकना, कट सकता है भारी चालान जी कई बार हाई-वे पर ओवरस्पीडिंग करने पर लोगों का चालान कट जाता है। क्या आप जानते हो कि पुलिसवालों को एक चलते हुए व्हीकल की स्पीड का पता कैसे पता चल जाता है ,आपने हाईवेज अक्सर कुछ लोगों को लापरवाही से ओवरस्पीडिंग करते देखा ही होगा। ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए अक्सर पुलिसवाले एक गाड़ी लेकर हाईवे पर खड़े हो जाते हैं।
जानिए Interceptor Vehicle क्या होता है, हाईवे पर रहे इनसे चौकना, कट सकता है भारी चालान

यह गाड़ी पुलिसवालों को पीछे से आ रही गाड़ियों की स्पीड को बतलाता है। अगर वह ओवरस्पीड कर रहे होते तो पुलिसवाले उसका चालान काट ही देते हैं। अब सवाल बनता है कि इस गाड़ी से दूसरी गाड़ियों की स्पीड का पता कैसे चलता है? हेना सोचने वाली बात आइये हम आपको बताते है इसका कारण,,
दरअसल, आपको बता दे की पुलिसवालों के इंटरसेप्टर व्हीकल (Interceptor Vehicle) में एक रडार बेस्ड कैमरा डिवाइस लगा होता है। इसका इस्तेमाल गाड़ियों की स्पीड और डिटेल्स पर नजर रखने के लिए होता है। साथ ही इसे पता चलता है की कौनसी गाड़ी ओवरस्पीड में आ रही है।
जानिए Interceptor Vehicle क्या होता है, हाईवे पर रहे इनसे चौकना, कट सकता है भारी चालान

इस डिवाइस में HD कैमरा और रडार रोड पर आ रही कार की स्पीड और डिटेल्स 200 से 700 मीटर दूरी को कैप्चर कर लेती है। दरअसल, इसमें लगे रडार सिस्टम से रेडियो वेव्स निकलती हैं, जो रोड पर आ रही गाड़ी से टकराकर वापस आती हैं। ये वापस आने वाली वेव्स को कैप्चर करता है और कैलकुलेशन के हिसाब से गाड़ी की स्पीड इसे ऑपरेट कर रहे पुलिसकर्मी को मॉनिटर पर दिखाता है। साथ ही पुलिसवाले उनका चलन काट लेते है।
यह भी पढ़े :-
eSIM Card अब फोन मे बिना सिम कार्ड डाले ही कर सकेगे कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल जानिए पूरी डिटेल्स
Credit Card यूजर्स की बड़ी खुशखबरी, RBI ने जारी की नई गाइडलाइन जल्दी देखे नए नियम
जानिए Interceptor Vehicle क्या होता है, हाईवे पर रहे इनसे चौकना, कट सकता है भारी चालान