Kia Sorento New Apdate नई किआ सोरंटो की देखने मिली अनोखी झलक, जानिए इसके न्यू फीचर्स को

Kia Sorento New Apdate:- नई किआ सोरंटो की देखने मिली अनोखी झलक, जानिए इसके न्यू फीचर्स को Hyundai की SantaFe जल्द ही मार्केट में दस्तक देने जा रही है। इसे बहुत ही अलग अंदाज में तैयार किया किया गया है। किआ सोरंटो (Kia Sorento 2024) की भी पहली झलक सामने आ गई है। इस कार में कंपनी नए फीचर्स और एक नया डिजाइन भी प्रदान करा सकती है। इतना ही नहीं इस कार में आपको कई शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे। इस कार को अगले साल यानी 2024 में बाजार में उतारा जा सकता है।
Kia Sorento New Apdate नई किआ सोरंटो की देखने मिली अनोखी झलक, जानिए इसके न्यू फीचर्स को

Kia Sorento की डिजाइन
नई सोरेंटो में पहले जैसी ही शोल्डर लाइन है और यहां तक कि दरवाजे और खिड़कियां भी सामान्य रहने वाला है। हालांकि इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। रियर में बहुत ही सूक्ष्म बदलाव किए गए हैं
टेल लाइटें को एक कनेक्टिंग एलईडी सिग्नेचर के साथ रिप्लेस किया जा सकता है। रियर फॉक्स स्किड प्लेटें अब पहले की तुलना में अधिक आकर्षित लगेंगी।
Kia Sorento का दमदार इंजन

इस कार में एक घुमावदार सिंगल-पीस पैनल के साथ नए ट्विन 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह नए सेंटर एयर वेंट के साथ आता है। हालांकि स्टीयरिंग व्हील पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें एक नया सैंट्रल कंसोल दिया गया है। इसमें ADAS सुविधाएं पहले जैसी ही प्रदान कराई जाएंगी इतना ही नहीं इस कार में 2.5 लीटर पेट्रोल, 2.2 लीटर डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन प्रदान कराया जाएगा।
Kia Sorento क्या होगी कीमत
इस कार को लगभग 18 से 20 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है। इसके अलावा ये कार लॉन्च होने के बाद हुंडई और मारुति सुजुकी की गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी।
READ ALSO :-
Reliance Share है आपके पास तो आज ही जाने पूरी इस शेयर की डिटेल्स
D-Mart शेयर निवेशको के लिए आई बड़ी खबर, जानकर लोगो के चेहरे हुए निराश
Kia Sorento New Apdate नई किआ सोरंटो की देखने मिली अनोखी झलक, जानिए इसके न्यू फीचर्स को