एक सप्ताह के लिए काशी एक्सप्रेस रद्द, 27 अप्रैल से 3 मई तक यात्रियों को होना पड़़ेगा परेशान

एक सप्ताह के लिए काशी एक्सप्रेस रद्द, 27 अप्रैल से 3 मई तक यात्रियों को होना पड़़ेगा परेशान
जबलपुर. इस ग्रीष्मकाल में जब मुंबई की ओर से उत्तर भारत को जाने वाली सभी गाडिय़ों में नो रूम यानी बिलकुल भी जगह नहीं है, ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. उसने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से गोरखपुर जाने वाली काशी एक्सप्रेस को अगले एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया है. यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27 अप्रैल से 3 मई तक नहीं चलेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नहीं चलेगी.
यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, नरसिंहपुुर, जबलपुर, सिहोरा, कटनी, मैहर, सतना होकर नियमित रूप से चलती है और यात्रियों में काफी लोकप्रिय है. यह ट्रेन हमेशा फुल चलती है. ऐसे में जब इस ट्रेन में यात्रा के लिए लोगों ने 3 माह पहले से रिजर्वेशन कराया हुआ था. ऐसी स्थिति में रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को एक सप्ताह तक रद्द कर दिया है. जिससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है. बताया जाता है कि गोरखपुर मंडल में रेलवे ने मेगा ब्लाक लिया हुआ है, जिससे यह ट्रेन आगामी दिनों में रद्द रहेगी.
लोगों के फोन पर आ रहे मैसेज
बताया जाता है कि ट्रेन के रद्द होने की सूचना लोगों के फोन पर भेजी जा रही है, ताकि लोग टिकट कैंसिल करा कर रिफंड प्राप्त कर सकें. साथ ही अन्य किसी ट्रेन में यात्रा का प्रोग्राम तय कर सकें. यात्रियों का कहना है कि ग्रीष्मकाल में जब सभी ट्रेनें फुल हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें अन्य ट्रेन में जगह कहां मिलेगी.
स्पेशल ट्रेन चल रही, लेकिन लेटलतीफी से यात्री परेशान
रेल यात्रियों का मानना है कि रेल प्रशासन ने समर वैकेशन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन में लोग मजबूरी में यात्रा करते हैं, क्योंकि इस ट्रेन का कोई टाइम टेबिल तय नहीं होता. यह स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलती हैं. इन्हें हर छोटे स्टेशनों पर भी रोक दिया जाता है और नियमित ट्रेनों व मालगाडिय़ों को निकाला जाता है.