जॉय स्कूल ने थमाई टीसी, 10 वीं का छात्र आधे सत्र में जाये तो जाये कहां…वीडियो… देखें…
पीडि़त अभिभावक ने कलेक्टर से की शिकायत
जबलपुर, यशभारत। जॉय स्कूल प्रबंधन की दादागिरी अब बच्चों पर टूट रही है। 10वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र को बीच सत्र में ही टीसी दे दी गई, इसकी शिकायत जब अभिभावक ने स्कूल संचालक अखिलेश मेबन से की तो उनका कहना था कि जो हुआ ठीक हुआ है इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है। पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब अभिभावक ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से शिकायत की।
शिकायकर्ता अभिभावक भूमि कनेजा ने बताया कि विजय नगर स्थित जॉय स्कूल में 10वीं कक्षा में उनका बालक पढ़ता है। बीते दिनों गणित की टीचर ने जरा सी गलती पर बच्चे को बुरी तरह से मारापीटा। यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी मैथ्यस और अन्य टीचर इसी तरह का बर्ताव बच्चे से करते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जब स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन से इसकी शिकायत की गई तो उनका कहना था कि जॉय स्कूल मारपीट से ही चलता है, अगर बच्चे को पढ़ाना है तो उसे इसी तरह से मारपीट का सामना करना पड़ेगा।
टीसी दी लेकिन रिफंड अभी तक नहीं भेजा है
जाय स्कूल ने बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जिसकी टीसी घर भिजवाई गई, टीसी के साथ रिफंड भेजने को कहा था लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा रिफंड नहीं भेजा गया है। अभिभावक ने कलेक्टर से कहा कि ऐसे कोई बीच सत्र में बच्चे को निकाल सकता है।
मोबाइल की रिकार्डिंग कलेक्टर को सुनाई
अभिभावक भूमि कनेजा ने कलेक्टर को शिकायत सौंपते हुए जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन द्वारा की अभद्र भाषा का एक ऑडियो पर कलेक्टर को भेजा है। ऑडियो में संचालक बेहद भद्दे तरीके से एक महिला से बात कर रहे हैं। कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच जिला शिक्षा विभाग से कराने का आश्वासन दिया है।