सलमान खान ,सनसनी शिल्पा शेट्टी को जोधपुर कोर्ट ने दी राहत

जोधपुर, एजेंसी । सुपर स्टार सलमान खान और सनसनी शिल्पा शेट्टी को अब एससी/एसटी से जुड़े एक मामले में जोधपुर हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। उल्लेखनीय है कि सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने फिल्म ‘टाइगर जिंदा हैÓ के रिलीज होने के मौके पर एक प्रमोशनल इवेंट में अनुसूचित जाति को लेकर कोई टिप्पणी कर दी थी जिसे अपमानजनक बताया गया था। इसके बाद पटियाला कोर्ट में दबंग खान समेत कुछ सेलेब्स के खिलाफ इस मामले में एफआईआर को लेकर याचिका दायर की थी। दरअसल, फिल्म प्रमोशन में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के लिए जातिगत और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल करने के आरोप हैं। अपने एक डांस स्टेप को लेकर बात करते हुए सलमान खान ने जातिसूचक शब्द बोल दिया था। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी शो के दौरान उसी शब्द को दोहराते हुए कह दिया था कि वो घर पर अक्सर ऐसी ही दिखती हैं। बस फिर क्या था इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी। अब जोधपुर हाई कोर्ट ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की मुसीबत को कम कर दिया है। अब जोधपुर हाई कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट में दर्ज एफआईआर को अब रद्द कर दिया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने कहा कि बिना सेक्शन और इंक्वारी के एफआई आर दर्ज नहीं हो सकती।