जेके रोड पर कंटेनर पलटने से लगा जाम

जेके रोड पर कंटेनर पलटने से लगा जाम
– वाहन चालक हुए परेशान, भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध बेअसर
भोपाल यशभारत। भोपाल में भारी वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंधों का पालन केवल कागजों तक सीमित है। मंगलवार सुबह मिनाल रोड स्थित जेके रोड पर बड़ा कंटेनर बीच रास्ते में पलट गया, जिससे लंबा जाम लग गया। सुबह ऑफिस और स्कूल का समय होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। घटना के बाद भी मौके पर समय पर यातायात अमला नहीं पहुंचा, जिससे अव्यवस्था का आलम बना रहा और जाम में घंटों तक वाहन फंसे रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंटेनर तेज रफ्तार में मोड़ लेते समय पलटा। सडक़ के बीचों बीच कंटेनर पलटने से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई दुपहिया और चारपहिया वाहन चालक उल्टी दिशा से निकलने लगे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। घटना के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम देर से पहुंची और जाम को नियंत्रित करने में भी काफी समय लग गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रोज भारी वाहनों का आना-जाना बना रहता है, जबकि प्रशासन ने शहर में ऐसे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही थी। प्रतिबंध के बावजूद रात ही नहीं बल्कि दिन में भी कंटेनर, ट्रक और ट्रेलर शहर के प्रमुख मार्गों से निर्बाध रूप से प्रवेश कर रहे हैं। इसी लापरवाही का परिणाम है कि आए दिन हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं।
यातायात का रहता है ज्यादा दबाव
जेके रोड और इसके आसपास कई आवासीय क्षेत्र हैं, जहां सुबह और शाम यातायात का दबाव ज्यादा रहता है। ऐसे में भारी वाहन किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इलाके के लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर समय निर्धारित कर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकने और नाकों पर सख्त निगरानी की मांग की है।
लगातार हो चुकी है घटनाएं
पिछले कुछ महीनों में इसी मार्ग पर कई सडक़ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें जनहानि भी हुई है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग सख्ती नहीं दिखा पा रहे हैं। मंगलवार की घटना ने एक बार फिर शहर में ट्रैफिक प्रबंधन की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रतिबंधों को जमीन पर लागू नहीं किया जाता, तब तक ऐसे हादसे रुकना मुश्किल है।







