भव्यता के साथ निकला बड़ी खेरमाई मंदिर का जवारा विसर्जन चल समारोह
मातारानी के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र
सिर पर कलश रखकर निकलीं 1100 महिलाएं
जबलपुर,यशभारत। 52वें गुप्त शक्तिपीठ मां बड़ी खेरमाई मंदिर से जवारा विसर्जन चल समारोह धूम धाम से निकाला गया। ढोल, बैंड की धुनों के साथ निकल रहे जवारा विसर्जन चल समारोह में 500 से अधिक बानाधारी भक्त और करीब जवारा कलश धारण की हुईं 1100 महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान मातारानी के जयकारों ने पूरा क्षेत्र गूंज उठा। समारोह में बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।
मां बूढी खेरमाई का जवारा विसर्जन आज
जबलपुर,यशभारत। बैनी सिंह की तलैया चार खंबा स्थित मां राजराजेश्वरी धूमावती बूढ़ी खेरमाई मंदिर का जवारा चल समारोह आज सोमवार शाम 6 बजे मंदिर परिसर से शुरू होगा । जानकारी के अनुसार जवारा चल समारोह मछरहाई, छोटा फुहारा, दीक्षितपुरा, सराफा, कोतवाली होते हुए हनुमानताल तालाब पहुंचेगा जहां पूजन अर्चन के बाद जवारों का विसर्जन किया जाएगा।