जापान भूकंप,18 घंटे में आ चुके 155 झटके, अब तक 13 मौतों की पुष्टि
टोक्यो, एजेंसी। जापान में लोग एक बार फिर धरती के भूचाल से काफी दहशत में हैं, जहां सोमवार से अब तक करीब 18 घंटों में 155 भूकंप आ चुके हैं, इसमें सबसे तेज झटके इशिकावा में महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 7.6 तथा दूसरे की तीव्रता 6 से अधिक थी। जापान के मौसम विज्ञान कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम 4 बजे (स्थानीय समय) के बाद से आए ज्यादातर भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3 से अधिक तीव्रता के थे।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
मौसम विज्ञान कार्यालय की ओर से यह भी कहा कि इन भूकंपों की तीव्रता हालांकि धीरे-धीरे कम हो गई, फिर भी मंगलवार को कम से कम छह बड़े झटके महसूस किए गए। जापान के इशिकावा में भूकंप में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जापान टुडे के मुताबिक प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा ने कहा है कि भूकंप में मरने वालों की तादाद काफी ज्यादा है।
PM किशिदा ने कहा कि जगह-जगह आग लगी है, इसमें 100 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। जापान में मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए एक हजार सुरक्षा कर्मी जुटे हैं। समय कम है और ज्यादा लोगों की जान बचानी है।
पॉवर कट के चलते अंधेरे में डूबे शहर
बताया जा रहा है कि भूकंप के केंद्र रहे इशिकावा में 32,500 घरों में बिजली नहीं है। 19 अस्पतालों में भी बिजली नहीं होने की वजह से लोगों के इलाज में परेशानी आ रही है। इस आपदा से उबरने में जापान को अभी काफी वक्त लग सकता है।