जबलपुर यशभारत।
सहजपुर मटर मंडी में किसानों ने आज उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब व्यापारियों द्वारा कम रेट पर मटर लिया जा रहा था जिसके चलते आक्रोशित किसानों ने मटर की गाड़ियों को जहां-तहां मार्ग में खड़ा कर दिया जिससे भोपाल जबलपुर मार्ग में घंटों से जाम की स्थिति बनी हुई है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच चुके हैं और आक्रोशित किसानों को समझाइश दी जा रही है इस संबंध में जानकार सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी के व्यापारियों द्वारा₹5 की दर से मटर खरीदा जा रहा था वहीं किसानों का कहना था कि₹5 प्रति किलो से मजदूरों द्वारा मटर की तुडवा की जाती है जिससे किसानों ने एकजुट होकर सहजपुर मंडी के सामने अपने वाहन खड़े करते हुए लंबा जाम लगा दिया मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है वही भोपाल से जबलपुर एवं जबलपुर से भोपाल जाने वाला मार्ग प्रभावित है जहां पर मार्ग में लंबी लाइन लगी हुई है सूत्रों की मानें तो दोनों और करीब 1000 वहाध खड़े हुए हैं।