भेड़ाघाट टापू में फंसे हुए व्यक्तियों तक ड्रोन से पहुंचाई गई जैकेट, जल्द बाहर आएंगे
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट धुआंधार की व्यू प्वाइंट में फंसे व्यक्तियो का रेस्क्यू जारी, ड्रोन के माध्यम से फंसे व्यक्तियों तक लाइफ जैकेट पहुंचाई जा चुकी है। संभवत कुछ देर में फंसे व्यक्ति बाहर आ सकते हैं। इस संबंध में कमाण्डेट नीरज सिंह ठाकुर ने बताया कि टापू में फंसे सभी व्यक्ति सुरक्षित बाहर आए इसके लिए प्रयास जारी है। ग्लोबल कॉलेज के यूथ कार्यक्रम में इस्तेमाल किए गए ड्रोन का सहारा लिया गया है और फंसे व्यक्तियों तक जैकेट पहुंचाई जा चुकी है।
भेड़ाघाट के गोपालपुर में नर्मदा नदी के टापू में फंसे चार लोगों तक ड्रोन कैमरा की मदद से लाइव जैकेट पहुंचाया गया है उक्त घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी. एसडीएम एडिशनल एसपी एवं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है /
व्यूप्वाइंट में फंसे तीन लोगों को निकाला गया
भेड़ाघाट एवं गोपालपुर मैं आज उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब अलग-अलग स्थान में सात लोग नर्मदा नदी में तेज बहाव आ जाने के कारण टापू में फंस गए पुलिस के अनुसार सतना जिले से घूमने आए तीन युवक नर्मदा की गहराई में चले गए जहां अचानक जल स्तर बढ़ जाने के कारण वह टापू में फंस गए थे जिनको पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया तो वहीं गोपालपुर के टापू में फंसे चार युवक जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं यह युवक कहां के हैं यह है अभी पता नहीं चल पा रहा है/
मौके पर लगी भीड़
आज भेड़ाघाट के व्यू प्वाइंट एवं गोपालपुर नर्मदा के टापू में फंसे लोगों की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई/
कलेक्टर भी पहुंच रहे मौके पर
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत के व्यू प्वाइंट एवं गोपालपुर के टापू में फंसे लोगों की जानकारी लगते ही कलेक्टर सौरभ सुमन भी मौके पर पहुंचे रहे हैं/