Jabalpur’s Tarun won gold medal in Sweden. जबलपुर के तरूण ने स्वीडन में जाकर जीता स्वर्ण पदक
स्पेशल ओलंपिक भारत में भारतीय टीम से खेलकर किया प्रदर्शन
कलेक्टर ने युवा को किया सम्मानित
जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल में अध्ययनरत है छात्र
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर के घाना क्षेत्र में रहने वाले तरूण कुमार नामक दिव्यांग छात्र ने स्वीडन में भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल करके जबलपुर का नाम रोशन किया है। ये जबलपुर की ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने घाना निवासी संगीता ठाकुर के बेटे तरूण कुमार ठाकुर को सम्मानित किया है। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि ये पूरे मध्यप्रदेश और शहर के लिए गौरव की बात है कि हमारे यहां का बच्चा स्वीडन जाकर पदक जीता है।
जानकारी के अनुसार तरूण कुमार जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल में पढ़ाई करता है जिसका भारतीय टीम की तरफ से स्पेशल ओलंपिक भारत में फुटबॉल खेलने चयन हुआ था। जिसके बाद इस दिव्यांग बच्चे ने स्वीडन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते हैं।
तरूण कुमार की मां संगीता ठाकुर कपड़ों की सिलाई करतीं हैं जिन्हें आज अपने बच्चे की कामयाबी पर बहुत गर्व है। उन्होनें शहर की महिलाओं को संदेश दिया है कि अगर आपका बच्चा दिव्यांग है तो उसे बिल्कुल सामान्य बच्चे की तरह माने और हौंसलाअफजाई करें।