JABALPUR NEWS- वेदिका के हत्यारे के घर के पास बुल्डोजर लेकर पहुंचे युकां के कार्यकर्ता- कहा.. भाजपा नेता के घर क्यों नहीं चलाया जा रहा बुल्डोजर….
जबलपुर,यशभारत। एमबीए छात्रा वेदिका की गोलीकांड के बाद हुई हत्या के मामले मेंं हत्यारे प्रियंाश विश्वकर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ बुल्डोजर के साथ प्रियांश के घर के पास पहुंची जिस दौराह गहमा-गहमी बनी रही। पुलिस बल भी उपस्थित हो चुका था। युवा कांग्रेस के सचिन बाजपेई, जतिन राज का कहना है कि हत्यारे भाजपा नेता प्रियांश के घर पर सरकार जब बुल्डोजर नहीं चला रही है तो हम लोगों के द्वारा ऐसा कार्य किया जाएगा।
विदित हो कि बीती रात शहर के कई इलाकों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टन लगाए गए थे। पोस्टरों में स्पष्ट लिखा गया है कि वेदिका सिंह के हत्यारे भाजपा नेता प्रियांश के घर पर क्यों नहीं चल रहा बुलडोजर और अपराधियों से मोह, हत्यारे भाजपा नेता को मुख्यमंत्री दे रहे संरक्षण लिखा हुआ था।