JABALPUR NEWS-नगर निगम अध्यक्ष कुर्सी में कौन होगा काबिजः भाजपा को सता रहा टूट का डर पार्षदों को भेजा होटल
जबलपुर,यश भारत। महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद अब नगर निगम सदन अध्यक्ष पद को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है वैसे तो सदन में भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत है उसके पास 44 पार्षदों के साथ एक निर्दलीय पार्षद का भी समर्थन हासिल है वही कांग्रेस की बात करें तो वह अंक गणित में भाजपा से बहुत पीछे है । यदि कांग्रेस के 26 पार्षदों के साथ अन्य 8 पार्षदों को भी जोड़ दिया जाए तो संख्या 34 पर पहुंचती है वही सदन में अध्यक्ष बनाने के लिए 40 पार्षदों की आवश्यकता होगी ऐसे में बिना तोड़-फोड़ की राजनीति करें कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं बना सकती ।
इसी बात को समझते हुए भाजपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और अपने सभी पार्षदों को बिलहरी स्थित विजिन महल होटल में रुकवाया हुआ है शपथ ग्रहण के बाद लगभग 4 बजे भाजपा द्वारा अपने सभी पार्षदों को सीधे होटल भेज दिया गया ताकि तोड़फोड़ को रोका जा सके वैसे तो भाजपा के पास संख्या बल मजबूत है लेकिन कांग्रेस से महापौर बने जगत बहादुर सिंह के व्यक्तिगत संबंध और बार-बार दलगत राजनीति से उठकर काम करने की इच्छा शक्ति भाजपा में टूट कर डर पैदा कर रही है कल हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भाजपा नेताओं द्वारा बहिष्कार किया गया था लेकिन आज जब भाजपा के पार्षदों ने शपथ ली उस दौरान अन्नू और कांग्रेस विधायकों के वहां पहुंचने के बाद भाजपा में डर बढ़ गया है जिसके चलते भाजपा ने अपने पार्षदों को बाड़े बंदी में कर दिया है वहीं कांग्रेस के पार्षद सोमवार की रात तक अपने अपने घरों में थे।