JABALPUR NEWS- अलग-अलग घटनाओं में 2 महिलाओं एवं एक युवक की मौत

जबलपुर यश भारत/
भेड़ाघाट एवं बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई अलग-अलग घटनाओं में 2 महिलाओं एवं एक युवक की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि लमहेटा घाट निवासी 27 वर्षीय रविता ठाकुर पति सुरेंद्र ठाकुर राकेश तिवारी के खेत में लगा गेहूं काट रही थी इसी दौरान तेज अंधड़ चलने के कारण ऊपर से निकली विद्युत लाइन रविता ठाकुर के ऊपर गिर गई जिससे वह वहीं पर बेहोश हो गई इस घटना की जानकारी चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बेहोशी हालत में मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया इसी तरह से बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धाधरा ग्राम की रहने वाली 55 वर्षीय पार्वती बाई पति कल्लू सिंह मरावी के यहां रात में छठ का प्रोग्राम चल रहा था जहां पर सभी लोग नाच गा रहे थे पार्वतीबाई भी नाच रही थी और वह नाचते-नाचते एक पत्थर के ऊपर गिर गई सिर में पत्थर की चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई
ALSO REED-crime jabalpur प्यार में हुआ धोखा तो धुआधार में लगा दी छलांग
वही भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेत में बोरिंग करने आई एक मशीन के ऊपर से विद्युत तार निकला हुआ था जिससे छोटू और पर नरेंद्र भूमिया लकड़ी के सहारे उसे अलग कर रहा था इसी दौरान विद्युत तार झूल कर उसके ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गई वहीं इस घटना में 42 वर्षीय रावत राम जाट निवासी राजस्थान पोखरण जिला जोधपुर गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने सभी घटनाओं की पड़ताल शुरू कर दी है/