JABALPUR NEWS: मोहल्ले के दामाद की मौत का राज महिला ने खोला … दारू के लिए भीख का सहारा, तबीयत बिगड़ी हो गई चली गई जान… देखे… वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। लोग परिवार पालने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं, दिन -रात मेहनत कर पैसा कमाते हैं और परिवार की हर खुशियों को पूरा करते हैं, पर कुछ लोग ऐसे भी है जो सिर्फ अपने शौक पूरा करने के लिए पैसा कमाते है। लेकिन रांझी प्रेम सागर झंडा चौक में एक अलग ही मामला समाने आया है यहां एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई, पूरे मोहल्ले, रिश्तेदारों में चीख-पुकार शुरू हो गई। मोहल्ल में कुछ ऐसी महिलाएं भी थी जिन्होंने पुलिस आने के पहले ही युवक की मौत का राज खोल दिया। एक महिला का कहना था कि ज्यादा शराब पीने के कारण जान चली गई, कुछ दिन से युवक बीमार था परंतु शराब नहीं छोड़ रहा था।
मोहल्ले में रहने वाली रानू वंशकार ने बताया कि सिहोरा निवासी अमित वंशकार मोहल्ले का दामाद है, पिछले कुछ माह से अपनी बीबी के साथ ही रह रहा था। अमित भीख मांगकर दारू के लिए पैसा जुटाता था और रोज दारू पीता था, कुछ पैसे बचते थे वह अपने घर वालों को देता था। कुछ दिनों से अमित की ज्यादा खराब थी, पूरे मोहल्ले वाले उसे विक्टोरिया अस्पताल जाने की सलाह दे रहे थे लेकिन उसने किसी की नहीं मानी। सुबह वक्त अमित का पूरा परिवार भीख मांगने शहर चल गया और अमित की तबीयत ठीक नहीं थी तो वह घर पर ही रूक गया। सुबह 11 बजे करीब मोहल्ले के बच्चे ने देखा कि अमित बेहोश हालत में पड़ा हुआ है जहां देखा तो उसकी मौत हो गई थी।
शराब जरूरी थी अमित के लिए
मोहल्ले के अन्य लोगों ने बताया कि अमित शराब का आदी था और वह रोजाना दारू पीता, भीख मांगने से जो पैसा मिलता था वह उससे दारू लेता था। कई बार मोहल्ले के लोगों ने मना किया शराब का सेवन मत करो लेकिन अमित ने किसी की बात नहीं मानी नतीजा ये हुआ कि उसकी मौत हो गई।