जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- कृषि उपज मंडी में तोड़ा गया जर्जर भवन: नोटिस के बाद भी मकान रिपेयर नहीं कराया तो निगम ने जमींदोज कर दिया …देखें वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। बरसात में जर्जर मकान हादसों का कारण न बने इसके लिए नगर निगम अतिक्रमण दस्ता युद्वस्तर से काम कर रहा है। सबसे पहले उन मकानों को तोडऩे की कार्रवाई हो रही है जो जर्जर हो चुकें है जिनकी वजह से हादसे हो सकते हैं। इसी के तहत कृषि उपज मंडी के पास स्थित शांतिदेवी कुगानी के जर्जर मकान को गुरूवार को अतिक्रमण दस्ते ने जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण दस्ता अधिकारी सागर बोरकर, राजू रैकवार, बमबम तिवारी, एहसान खान सहित विजय नगर थाना प्रभारी मौजूद थी।
अतिक्रमण दस्ता अधिकारी सागर पोरवाल ने बताया कि जर्जर मकानों को तोड़े जाने के पहले संबंधितों को नोटिस दिया जाता है। इसके बाद भी मकान रिपेयर नहीं कराया जाता तो निगम द्वारा तोड़ दिया जाता है। कृषि उपज मंडी में रहने वाली शांतिदेवी को भी नोटिस जारी किया गया था बाबजूद मकान का जीर्णोदार नहीं कराया गया।