जबलपुरमध्य प्रदेश

JABALPUR NEWS- जबलपुर में सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा भारत वर्ष पहले भी था आज भी है, बाद में भी रहेगा

नरसिंह मंदिर में संघ प्रमुखने किया डा. श्याम देवाचार्य के श्रीविग्रह का लोकार्पण

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर,यशभारत। जगतगुरु डॉ .स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में साकेतवासी डा. श्याम देवाचार्य के श्रीविग्रह का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डा. मोहन भागवत ने मंगलवार की सुबह किया। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच डा. भागवत सीधे मंदिर परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रवेश द्वार के बाएं हाथ पर स्वामी रामचंद्र महाराज की प्रतिमा के बाजू में श्रीविग्रह का लोकार्पण किया। इस दौरान डा.स्वामी नरसिंहदास महाराज, स्वामी गिरीशानंद साकेत धाम श्याम साहनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Untitled 14 copy

ALSO REED-YASH BHARAAT KATNI- 5 हजार से ज्यादा वोटों से जीती प्रीति सूरी:15 साल बाद कटनी को मिला निर्दलीय महापौर….देखें पूरा वीडियो….

डाक्टर भागवत ने कहा- भारत वर्ष पहले भी था आज भी है, बाद में भी रहेगा। भारत के अस्तित्व का प्रयोजन सृष्टि का चलना है, जब तक मानव है, तब तक ये प्रयोजन चलता रहेगा। हर राष्ट्र बनने का प्रयोजन पूरा करने के बाद देश अंतर्ध्यान हो जाते हैं पर भारत का प्रयोजन खत्म नहीं हुआ है। मनुष्य सबसे दुर्बल है, लेकिन बुद्धि दी भगवान ने इसलिए सब प्राणियों का राजा बन गया। मनुष्य सोचता है कि सब मिलकर रहें। मनुष्य ने समूह बनाए, जिन्हें कबीले कहा गया। कबीले लड़ते थे, रक्तपात होता था इसलिये राजा बना दिया गया। कार्यक्रम में कई साधु संत भी मौजूद थे। मोहन भागवत के जबलपुर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

ALSO REED-संजीवनी नगर में चार नकाबपोश बाइक सवारों ने की दनादन फायरिंग : दुकान संचालक की कार क्षतिग्रस्त, हथियार लहराते हुए आरोपी फरार
जबलपुर में 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक स्वामी रामादेवाचार्य जी की द्वितीय पुण्यतिथि को लेकर कई कार्यक्रम चल रहे थे। इसी कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी शामिल होना था पर वह किसी कारण से नहीं आ पाए।

Untitled 15 copy

ALSO REED-MP में RTI में सवाल पूछने की सुविधा ऑनलाइन नहीं होने पर सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस
शाम को मानस भवन में देंगे व्याख्यान
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नरसिंह मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन जगतगुरु श्यामादेवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण के बाद मोहन भागवत ने नरसिंह मंदिर परिसर में साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया। इस कार्यक्रम के बाद मानस भवन में 4.45 बजे रामानंदाचार्य के प्राकट्य 723 वर्ष पूर्ण होने में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस सरसंघ संचालक मोहन भागवत व्याख्यान देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu