JABALPUR NEWS रेल हादसे के बाद एक्शन में Railway Board, सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बताई जा रही है जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar
JABALPUR NEWS रेल हादसे के बाद एक्शन में Railway Board, सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बताई जा रही है जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar .अब यहां के नागरिक उपभोक्ता मंच के डा. नाजपांडे के खुलासे ने अब तो आम लोगो की चिंता को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया गया है। बुधवार को डीआरएम और संरक्षा आयुक्त को शिकायती पत्र उपभोक्ता मंच के पदाधिकारियों ने सौपा समापन। जिसमे बताया गया है। कि गंभीर रेल हादसों के बावजूद ट्रेनों में घटिया ब्रेक-ब्लॉक का प्रयोग करने से ब्रेक शू जाम होने लगते है। उसी वजह से भारी चिंगारी और धुंआ उठने लगता है। (JABALPUR NEWS )जिससे रेल हादसों को घटित होने का खतरा बढ़ जाता है। अब ये विषय को हाईकोर्ट में भी याचिका के माध्यम से उठाया गया है। जिस पर हाईकोर्ट ने रेलवे से जवाब मांग लिया है।
JABALPUR NEWS रेल हादसे के बाद एक्शन में Railway Board, सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बताई जा रही है जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar
यहां हमे याद रखना होगा वर्ष 2019 सितंबर में रेलवे कर्मचारी यूनियन ने उक्त मामले को आंदोलन किया था। वहीं मई 2022 में टे्रन में ब्रेक लगाने के बाद भी बे्रेक नहीं लगा था। इस कारण लोको पायलट ने ट्रेन संचालन से मना भी कर दिया था। यूनियन ने सीधे तौर से बहुत ही ज्यादा आरोप लगाये हैं। कि रिजेक्टेट बे्रक शू ब्लाक्स का उपयोग ट्रेनों के लिये खतरनाक है। इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। क्योकि हजारों यात्रियों की जान से जुड़ा संवेदनशील मसला है।
यह भी पढ़े
Indian Railways रेलवे ने ले फिर एक सुविधा, अब मिलेगी 50 फीसदी छूट, सीनियर सिटीजन उठाये फायदा
Indian Railway अब ट्रेन का सफर होगा बेहद ही आनंदमय यात्री नहीं होंगे बोर रेलवे ने की ये जबरदस्त सेवा
गौरतलब का कहना हुआ कि उड़ीसा में सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ और उसमें सैकड़ों लोगों कि जान भी गंवानी पड़ी और उसके साथ ही 900 से ज्यादा लोग घायल भी हुए। उसके बाद पश्चिम मध्य रेल जोन अंतर्गत कटनी और जबलपुर के भिटौनी में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। वहीं नागुपर इटारसी रेल खंड पर भी मालगाड़ी बेपटरी हो गई।(JABALPUR NEWS )जिसके बाद स्वाभाविक रूप रेलवे संरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। पंद्रह दिन पहले भी मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था। रेलवे के पास अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी भरकम फौज है।
JABALPUR NEWS रेल हादसे के बाद एक्शन में Railway Board, सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बताई जा रही है जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar
अब इन पर करोड़ों रूपये की धनराशि अकेले हर मंथ के वेतन में खर्च की जाती है। जिसके बाद भी रेल हादसों में कमी न होना अब तो रेलवे के आम उपभोक्ताओं (JABALPUR NEWS )और उनके परिजनों में चिंता बढऩे लगी है। एक तरह जिस रेल यात्रा को आम तौर पर लोग बाकी यातायात के साधनों के मुकाबले सुरक्षित मानते हैं। जिसमे गंभीर लापरवाही बहुत ही प्रकार के प्रश्नों को जन्म देता है। राम भरोसे, रेलवे यातायात का संचालन-अब लोगों के बीच जो चर्चा सुनी जाने लगी है। जिसमे बताया जा रहा है कि लगता है।
JABALPUR NEWS रेल हादसे के बाद एक्शन में Railway Board, सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बताई जा रही है जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar
हमारे देश में रेलवे का संचालन राम भरोसे चल रहा है। यह उपक्रम हमारे देश का सबसे बड़ा माना जाता है। बीच-बीच में रेलवे बोर्ड के आला अधिकारी जोन और मंडल स्तर पर जवाबदार अधिकारियों से वीडियो के माध्यम से संरक्षा को लेकर टिप्स हुए नजर आये।जिसके संबंधित अधिकारियों के सुझावों को साझा करते दिखाई दे रहे है। (JABALPUR NEWS )फिर भी इस तरह रेल हादसे क्यों हो रहे हैं। फिर भी ये बात समझ नही आ रहा है।
यह भी पढ़े
Indian Railways रेलवे ने दी यात्रियों को खास सुविधा, अब कंफर्म टिकट होगी पलक झपकते ही जाने पूरी बात
JABALPUR NEWS रेल हादसे के बाद एक्शन में Railway Board, सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक बताई जा रही है जाने पूरी डिटेल्स JABALPUR smachar