जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- प्रधानमंत्री मोदी का 5 अक्टूबर को जबलपुर आगमन प्रस्तावित

रानी दुर्गावती के 500 वें जन्मदिवस पर भव्य स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे
छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के बांध की आधारशिला रखेंगे
जबलपुर, यशभारत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जबलपुर में रानी दुर्गावती के 500 वें जन्मदिवस पर 100 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले भव्य स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी बुंदेलखंड के छतरपुर में आएंगे और सरकार की महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। वे जल संसाधन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। बुंदेलखंड में यह पीएम का तीसरा कार्यक्रम होगा। इसके पहले वे सागर में संत रविदास मंदिर, संग्रहालय और बीना में पेट्रोकेमिकल रिफायनरी के विस्तार परियोजना के भूमिपूजन में आ चुके हैं। वे पांच अक्टूबर को ही जबलपुर में पीएम का छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश के छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित है। छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button