JABALPUR NEWS- वोट डालने में पनागर के लोग ज्यादा जागरूक , 31 में सिर्फ 2 थर्ड जेंडरों ने डाला वोट : 81 प्रतिशत लोग मतदान करने घर से निकलें
बरगी-सिहोरा 77 प्रतिशत ऊपर मतदान, कुंडम के 75 प्रतिशत लोगों ने दिखाई रूचि
जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ। सिहोरा,कुंडम और बरगी जबलपुर में मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत ऊपर था जबकि पनागर 81 प्रतिशत लोग मतदान के लिए घर से निकलें। जानकर हैरानी होगी कि आदिवासी क्षेत्र कुंडम में पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं वोटिंग करने से ज्यादा तादत में निकली।
4 लाख 22 हजार 826 मतदाताओं में से 3 लाख 29 हजार 222 ने डाली वोट
सिहोरा,कुंडम और बरगी जबलपुर में कुल मतदाता 4 लाख 22 हजार 826 थे जिसमें 3 लाख 29 हजार 222 लोग वोट डालने पहुंचे। यहां पर 1 लाख 68 हजार 654 पुरूषों ने मतदान किया जबकि 1 लाख 60 हजार 566 महिलाएं घर से वोट डालने पहुंची।
थर्ड जेंडरों ने मतदान से किया किनारा
मतदान को लेकर थर्ड जेंडरों ने रूचि नहीं दिखाई। सिहोरा,कुंडम और बरगी जबलपुर में 31 थर्ड जेंडर थे जिसमें सिहोरा अकेले में 2 थर्ड जेंडर ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया।
मतदान का कुल प्रतिशत 77.862 रहा
सिहोरा,कुंडम और बरगी जबलपुर में मतदान का कुल प्रतिशत 77.862 रहा। जिसमें पनागर में 80.974 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं कुंडम में 75 से ज्यादा तो बरगी और सिहोरा में 77 प्रतिशत मतदान रहा।