जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS- राजू की सिर्फ यादें शेष… 2009 में गजोधर जबलपुर पहुंचे और खूब हंसाया
रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चोंं को प्रोत्साहित किया था

जबलपुर यशभारत। देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार मिलते ही जहां दुख की लहर फैल गई ,वहीं शहर में उनके चाहने और मिलने वालों में भी शोक की लहर व्याप्त हो गई। राजू श्रीवास्तव का वैसे तो कई बार शहर आना जाना रहा। राजू श्रीवास्तव पहली बार 2009 में शहर आये थे।उन्होंने संजीवनी नगर स्थित रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित कार्यंक्रम में लोगों को खूब हंसाया था। इसी मौके पर रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों से बड़ी आत्मीयता से मिले थे और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी किया था।