JABALPUR NEWS- मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अब अधीक्षकों की नियुक्ति होगी परमानेंट आधार पर: हाईकोर्ट
नागरिक उपभोक्ता मंच द्वारा दायर जनहित याचिका का हाईकोर्ट ने किया पटाक्षेप
जबलपुर। मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अधीक्षक की नियुक्ति नियमित बेस पर होगी। अधीक्षकों का अप्वाइंटमेंट परमानेंट आधार पर किया जाएगा। मतलब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अधीक्षकों की नियुक्ति परमानेंट होगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोर्ट में दायर जनहित याचिका में यह आदेश जारी कर याचिका का पटाक्षेप कर दिया है। विदित हो कि अभी तक मप्र में कई मेडिकल कॉलेजों में इंचार्ज आधार पर अधीक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में नागरिक उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करके मांग की थी कि मध्यप्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में अधीक्षक की नियुक्ति रेगुलर बेस पर की जाए। याचिका में मप्र शासन पर आरोप लगाया गया था कि मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में इंचार्ज व्यक्ति को टेंपरलरी तौर पर अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया है जबकि अधीक्षक की नौकरी फुल टाइम की होती है। इस पर शासन ने भी कोर्ट में समय-समय पर जवाब प्रस्तुत किए थे और माना था कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अधीक्षक की नियुक्ति नियमित तौर पर की जाए। जिसके बाद हाईकोर्ट ने फैसना सुनाकर जनहित याचिका का पटाक्षेप कर दिया।