JABALPUR NEWS: मोमोज बन गया जान का दुश्मन, बड़ी मुश्किल से बची जान
तैयबअली पेट्रोल पंप के समीप लगने वाले मोमोस की दुकान की गुणवत्ता पर युवक उठाए सवाल

जबलपुर, यशभारत। एक युवक की जान उस वक्त आफत में पड़ गई जब मोमोज खाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 6 दिन तक अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर लौटे युवक ने मोमोज की दुकान पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। युवक का कहना है कि तैयबअली पेट्रोल पंप के समीप लगने वाले मोमोज दुकान की गुणवत्ता ठीक नहीं है इसलिए बीते दिनों उसने जब मोमोज खाए तो वह फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया। घर पर काफी इलाज कराने के बाद आराम नहीं मिला तो वह अस्पताल में भर्ती हो गया। जहां डाॅक्टरों ने बताया कि मोमोज खाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी है।
जानकारी के अनुसार प्रभु सोनकर बीते दिनों तैयबअली पेट्रोल पंप के समीप लगने वाली मोमोज ठेले से मोमोज खाए थे। खाने के कुछ देर बाद उसे फूड प्वाइजनिंग होने लगी, घर जाकर उसने प्राथमिक उपचार किया परंतु आराम नहीं मिला ज्यादा तबीयत खराब होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां 6 दिन तक भर्ती होने के बाद उसकी सेहत पर सुधार हुआ।
खराब मोमोज बेच रहा है ठेला वाला
पीड़ित प्रभु सोनकर का कहना है कि तैयबअली पेट्रोल पंप के समीप लगने वाली मोमोज दुकान पर खराब मोमोज बेचे जा रहे हैं। उससे पहले भी कई लोग इस दुकान में मोमोज खाने के बाद बीमार हो चुकें है। इसके बाबजूद ठेले-टपरों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ मोमोज दुकान संचालक खिलवाड़ कर रहे हैं, मोमोज खाकर लोगों रोजाना बीमार हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग को जांच करनी चाहिए
पीड़ित युवक ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नवरात्र त्यौहार चल रहा है और सभी लोग मोमोज सहित अन्य फूड की दुकानों में मिलने वाली सामग्री खाएंगे परंतु जिस तरह से गुणवत्ताहीन सामग्री इन ठेलों पर मिल रही है उससे लोग बीमार होंगे। स्वास्थ्य विभाग को इस ठेले-टपरों की जांच सूक्ष्मता से करनी होगी। जिससे लोग बीमार होने से बच जाए।