Uncategorized
JABALPUR NEWS- रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरी सरस्वती कॉलोनी में घटना

जबलपुर,यशभारत। कोतवाली थानांतर्गत सरस्वती कॉलोनी स्थित रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 80 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी कृष्ण कुमार रायकवार अपने बेटे के घर गए थे और उनके घर पर ताला लगा था।
लौटकर जब वे घर आए तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद कोतवाली पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम कर प्रकरण जांच में लिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पारिजात बिल्डिंग के पीछे सरस्वती कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी की गई है जिसकी पतासाजी के लिए आसपास के सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
