जबलपुरमध्य प्रदेश

JABALPUR NEWS- जबलपुर में बस के इंजन की खराबी को सुधार रहा था मैकेनिक, अचानक सरक गई बस, नीचे लेटे मैकेनिक की मौत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर के माढ़ोताल थाना इलाके में आईएसबीटी में हुए एक हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मरने वाला एक मैकेनिक था। आईएसबीटी में एक निजी ट्रेवल्स की बस के इंजन में खराबी आ गई थी, मैकेनिक बस के नीचे लेटकर उसे सुधार रहा था। अचानक बस सरकने लगी, इस दौरान मैकेनिक ने वहां से हटने का प्रयास भी किया लेकिन वह खुदको बचाने में सफल नहीं हो पाया और मैकेनिक उसकी चपेट में आ गया। लहूलुहान हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

ALSO REED-http://जबलपुर से गोदिंया ट्रेन का शुभारंभ-दुल्हन की तरह सजी ट्रेन में 118 यात्री रवाना हुए

अचानक हुआ था शॉर्ट सर्किट

पुलिस ने बताया है कि आईएसबीटी में रज्जाक मिस्त्री की दुकान है, यहां बसों के इंजन सुधारे जाते हैं। सिलौड़ी के राय ट्रेवल्स की बस के इंजन में कुछ खराबी आई थी। जिसे रिपेयरिंग के लिए यहां लाया गया था। आनंद नगर हनुमानताल निवासी साजिद अली बस सुधार रहा था। वह बस के ठीक सामने लेटा हुआ था। सुधारकार्य के दौरान एकाएस छोटा सा शॉर्ट सर्किट हुआ और बस आगे बढ़ गई। लुढ़कती बस को देख साजिद ने खुदको बचाने का प्रयास किया लेकिन बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ALSO REED-http://RAJNEETIK KHABRE- विंध्य में स्वीप करेगी कांग्रेस मैहर विधायक की पार्टी का नहीं रहेगा कोई असर : सज्जन सिंह वर्मा

मौत की खबर से पसरा मातम

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मामले को जांच में लिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मैकेनिक के साथियों और अन्य दुकानों के मैकेनिक भी इस घटना से गमजदा हो गए। मृतक के घर पर मौत की खबर पहुंचने के बाद मातम छा गया। मृतक की बीवी और छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

ALSO REED-http://सोना खरीदने का आज है सुनहरा मौका:सोने चांदी की कीमतों में हुई भारी गिरावट,देखिए सोना चांदी का ताजा रेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu