जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS: नकली पुलिस वाले ले गए असली सोना : महिला से ठगी

नकली सोना लेकर पीड़िता पहुंची पुलिस के पास

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर, यश भारत। कोतवाली लक्ष्मी भंडार के पास आज सुबह एक महिला के साथ फिल्मी स्टाइल में ठगी की गई है, महिला अपनी बहन के साथ मंदिर दर्शन करने जा रही थी तभी दो युवक पहले से कार के पीछे बैठकर महिला का इंतजा कर रहे थे। महिला जैसे ही विजय कटपीस भंडार के पास पहुंची तो एक युवक उनके पास पहंुचा और खुद को पुलिस वाला बताकर दूसरे युवक के पास ले गया। दूसरे युवक ने अपना एक फर्जी आईकार्ड निकाला और खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताते हुए महिला के गहने उतरवा लिए और पलक झपकते ही महिला के असली सोने के जेवर युवकों ने रख लिए और नकली सोने के जेवर थमा दिए।

पीड़िता ज्योति जैन ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ मायके से मंदिर जा रही थीं। तभी रास्ते में एक युवक ने उन्हें रोका और कहा, बहनजी, आपको बुलाया जा रहा है।ष् पहले तो उन्होंने अनजान व्यक्ति की बात को नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक ने जोर दिया, तो वे रुक गईं। इसके बाद दो युवक उनके पास आए, जिनमें से एक ने सफेद रंग की टोपी और जैकेट पहनी हुई थी, जबकि दूसरे ने ब्राउन जैकेट और काले रंग की टोपी पहन रखी थी। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और एक व्हाइट कलर का पहचान पत्र दिखाया।

युवकों ने महिला को सुरक्षा का हवाला दिया

युवकों ने महिला को सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि इलाके में अपराध बढ़ रहे हैं, इसलिए वे उनकी चेन और अंगूठी उतारकर कागज में बांध लें। उन्होंने महिला को झांसे में लेते हुए गहनों को बदलकर नकली गहने थमा दिए और वहां से भाग निकले। घटना के बाद महिला ने अपने गहनों की जांच की, तो वह नकली निकले। पीड़िता ने तत्काल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब ठगों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button