JABALPUR NEWS- अधिकारियों का चुनावी प्रशिक्षण: यहां से जो सीख रहे हो बस उसी तरह से कराना है चुनाव
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अधिकारियों को मानस भवन में दिया जा रहा प्रशिक्षण
जबलपुर यशभारत। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को कराने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण आज मंगलवार से मानस भवन में शुरू हो गया है। प्रशिक्षण देने वाले नोडल अधिकारी ने प्रशिक्षार्थियों को दो टूक कहा कि यहां से जो सीख रहे हो उसी हिसाब से चुनाव कराना है। प्रशिक्षण के तहत चुनाव कराओगे तो किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मालूम हो कि आगामी दिनों में होने वाले ग्रामीण और नगरीय निकायों में चुनाव संपन्न कराने के लिए आज 7जून से प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया है। प्रशिक्षण दो सत्रों में दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 7 जून से मानस भवन में दो सत्रों में650-650अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहला सत्र सुबह10 से1 तथा दोपहर 2बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। पनागर में जनपद पंचायत भवन में भी कुल 300 अधिकारियों को दो सत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार कुंडम पाटन मझौली मे 8 जून और सिहोरा में 8 एवं 9जून तथा शहपुरा में10 जून को चुनाव कराने प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस तरह दो हजार से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।