JABALPUR NEWS- गाँव में नही अब शहर में भी मगरमच्छ की दहशत:खमरिया-घाना-राँझी-मानेगांव के बाद परशुराम वार्ड में घुसे मगरमच्छ

जबलपुर।
जबलपुर के ग्रामीण अंचलो के बाद शहरी क्षेत्र में भी मगरमच्छ ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। नगर निगम के परशुराम वार्ड क्रमांक 73 से लगी कॉलोनी में अचानक ही मगरमच्छो ने डेरा डाल दिया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में दहशत मची है। रहवासियों का कहना है कि बच्चे-महिलाएं घरों से निकलने में डरने लगे हैं। हालाँकि स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ के होने की सूचना तुरंत ही वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर अमला पहुंचा पर पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छ को नहीं पकड़ जा सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मगरमच्छ जो कि 5 से 6 फुट लंबा है वह अपने झुंड के साथ अंधेरे में खेत के बीच घूमते हुए देखा गया, कुछ लोगों ने मगरमच्छ को भगाने की कोशिश की तो वह खेत में जा घुसा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अमले को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर अमले ने तकरीबन 2 घंटे तक अंधेरे में मगरमच्छ को तलाश करने की कोशिश की पर वह नहीं मिला। स्थानीय लोग बताते हैं कि कॉलोनी में मगरमच्छ आ जाने के चलते यंहा रहने वाले लोंगों में दहशत मची हुई है लोग अब अपने घर से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं। जिस खेत में मगरमच्छ घुसे हैं वहां पर पानी भी है लिहाजा ऐसे में मगरमच्छ को तलाश करने में वन विभाग की टीम को काफ़ी समस्या आ रही है।
जबलपुर शहर के खमरिया, घाना, नानक नगर, वसुंधरा कालोनी, रांझी से भी लगे क्षेत्रों में मगरमच्छों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार को भी मगरमच्छों को यंहा देखा गया जिसके चलते रहवासियों में दहशत मची हुई है। वन्य प्राणी विशेषज्ञ सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों तक मगरमच्छ का रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण मगरमच्छ नहीं पकड़े जा सके। जबलपुर शहर में लगातार बढ़ रही मगरमच्छ की बसाहट के चलते अब स्थानीय लोगों में डर का माहौल बनने लगा है, लिहाजा उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि मगरमच्छों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।