जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- बिजली गिरने से बालक की मौत, एक अन्य झुलसा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। विदाई के पहले एक बार फिर मानसून ने शहर को तरबतर कर जहां उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दी तो इसके साथ ही मुसीबत भी आई। घमापुर थाना अंतर्गत सतपुड़ा के समीप गर्जन के साथ बरसे बदरा के साथ बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। घमापुर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि बारिश होने और बादलों की गर्जन के चलते संस्कार सिंह परिहार पिता ओम प्रकाश सिंह परिवार 14 वर्षीय निवासी टेस्टिंग रोड घमापुर का बरगद के पेड़ के पास खड़ा हो गया था। इसी दौरान बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से संस्कार की मौत हो गई जबकि एक अन्य भी झुलस गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि बालक सतपुड़ा  टेस्टिंग रोड पर खाली मैदान पर बालक शाम को क्रिकेट खेल रहा था। उसी दौरान अचानक से गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। जिस पर सभी बच्चें यहां वहां चले गये। संस्कार और उसका एक दोस्त समीप लगे बरगद के पेड़ के पास खड़े हो गये। उसी समय तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली पेड़ के पास गिरी, जिसकी चपेट में संस्कार आ गया और उसकी मौत हो गई

Related Articles

Back to top button