जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR

WhatsApp Icon Join Yashbharat App

अजय पांडे

JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR 

   जबलपुर यश भारत। मझौली में 8 हजार क्विंटल मूंग की हेरा फेरी के मामले में नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। यश भारत को मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। उसमें से दो लोग मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से ही जुड़े हुए हैं। विश्वत जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मझौली थाने में अमर लता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंधक घनश्याम पटेल व दीपक पटेल के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया है।

 

JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR
JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR

ALSO REED:-Gwalior Crime News: सागर की महिला के साथ ग्वालियर में मकान मालिक ने की ज्यादती

यह दोनों उक्त कर्मचारी मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के भी कर्मचारी बताए जा रहे हैं। जिसमें एपीओ का प्रबंधक बताया जा रहा घनश्याम पटेल मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की शाहपुरा ब्रांच के भरतपुर ऊपर कैप का कर्मचारी रहा है। जिसे अधिकारियों के मौखिक आदेश पर सिहोरा में अटैच किया गया था और जुलाई माह तक की सैलरी बना कर शाहपुरा ब्रांच से भेजी गई है। जिस का भुगतान रीजनल ऑफिस से किया जाता है। इसके अलावा दीपक पटेल के विषय में जानकारी मिली है कि वह सिहोरा ब्रांच अंतर्गत आने वाले दर्शनी ओपन कैप में तैनात था। जो आउटसोर्सिंग कंपनी आर बी एसोसिएट का कर्मचारी है। जो एमपीडब्ल्यूएलसी में मैनपॉवर प्रदान करती है। जिसे एफपीओ में कंप्यूटर ऑपरेटर बताया जा रहा है। JABALPUR NEWS

ALSO REED:- यूपी विधानसभा में योगी बनाम अखिलेश; CrPC को बदलने के लिए लोकसभा में बिल पेश

अधिकारी नहीं पहचानते अपने कर्मचारियों को

JABALPUR NEWS- इस पूरे मामले में यह सवाल उठता है कि जबकि दोनों उक्त कर्मचारी सिहोरा ब्रांच में ही काम कर रहे थे तो फिर वहां की ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी ठाकुर उन्हें कैसे नहीं पहचानती। किस आधार पर दोनों ही कर्मचारियों को एफपीओ का कर्मचारी बात कर एफ आई आर में नाम दर्ज कर दिया गया यह बात समझ के परे है। पूरे मामले में विभाग के आला अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर यह पूरी जानकारी प्रदान की है। इसके अलावा और भी कई मामले हैं जिसमें ब्रांच मैनेजर की भूमिका संदिग्ध है। जिसके खुलासे जल्द ही होंगे। इस पूरे घटनाक्रम से तो यही इशारा मिल रहा है कि बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। जिसको लेकर बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए। वहीं उक्त दोनों कर्मचारी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR
JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR

ALSO REED:- 7 सीट के साथ नहीं 9 सीट के साथ लॉंच होगी मॉडर्न Mahindra Bolero, फ़ीचर्स के साथ साथ जगह भी अधिक

कौन है एफपीओ का असली मालिक

इस पूरे घटनाक्रम में ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों के साथ-साथ एफपीओ संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध है। क्योंकि जब किसी एफपीओ को काम मिलता है तो उसे अपने कर्मचारियों व प्रबंधकों की पूरी सूची संबंधित विभागों में देनी होती है। लेकिन अमर लता कंपनी के संबंध में अधिकारियों के पास कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है । ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा कौन है जिसके कहने पर सारे नियमों को ताक पर रखकर इस एफपीओ से काम कराया जा रहा है, और छोटे कर्मचारियों को प्रबंधक बनाकर कौन सी बड़ी मछली अपने आप को बचा रही है।JABALPUR NEWS

JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR
JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR

JABALPUR NEWS:  ALSO REED:- http://Gamers के लिए ख़ुशख़बरी Infinix ने लॉंच लिया सस्ते बजट में अपना Gaming स्मार्टफ़ोन Infinix GT 10 Pro सस्ते के साथ फ़ीचर्स अधिक   

 

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है वह फरार चल रहे हैं। हमारे द्वारा उनकी तलाश की जा रही है साथ ही साथ ये कौन है, कहां के हैं, क्या करते थे यह भी जांच की जा रही है ।

अभिलाष मिश्रा
थाना प्रभारी मझौली

JABALPUR NEWS: मूंग खरीद में हेरा फेरी का मामला- FPO का कर्मचारी बता कर करवा दी वेयरहाउसिंग कर्मचारियों पर FIR 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button