JABALPUR NEWS- बस ने बाइक में सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत
जबलपुर यश भारत। बीती रात पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ाघाट ग्राम में एक बस चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पाटन के वार्ड नंबर 2 चौधरी मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय तारा सिंह ठाकुर पिता चरण सिंह ठाकुर एवं कोनी निवासी 45 वर्षीय अशोक यादव बाइक में सवार होकर कोनी ग्राम से पाटन जा रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रही बस क्रमांक एमपी 20.श्च 18 99 के चालक ठाकुर दास प्रजापति ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को नीचे से जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में तारा सिंह ठाकुर के सिर एवं शरीर के अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई वही उसका साथी अशोक यादव को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसे उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया ।