जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- प्रदेश प्रतिनिधि बनने पर कुंडम में एकता ठाकुर का भव्य स्वागत:जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी

 

जबलपुर, यशभारत।
मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्वं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिहोरा विधानसभा के कुंडम ब्लॉक के क्षेत्र 08 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर को प्रदेश प्रतिनिधि नियुक्त किया साथ ही सिहोरा विधानसभा की युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम यूथ जोड़ो – बूथ जोड़ो का प्रभारी नियुक्त किया । जिसके चलते कुंडम ब्लॉक व क्षेत्र के सभी कांग्रेसियों द्वारा कुंडम नगर आगमन पर भव्य स्वागत सम्मान कर रैली निकाली व कमलनाथ , विवेक तनखा , दिग्विजयसिंह , सुश्री मीनाक्षी नटराजन , सुनील शर्मा , कृष्णा अल्लवर , श्रीनिवास जी, तरुण भनोट , लखन घनघोरिया , संजय यादव , विनय सक्सेना , जगत बहादुर अन्नू , राधे श्याम चौबे , सुनिल जैन जी, अखिलेश यादव , विक्रांत भूरिया को पूरे कुंडम क्षेत्र के कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनता ने धन्यवाद प्रेषित किया। स्वागत कार्यक्रम में संदीप साहू , भवानी साहू , आशीष मिश्रा , ओमकार मशराम , अमित साहू , देशराज झरिया , मीरा कछवाहा , कंचन साहू , रश्मि साहू , सपना जयसवाल , मोनू ठाकुर , लकी सोनी समेत सैकड़ो कांग्रेसी व क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने कहा कि सिहोरा और कुंडम की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी।

13 9

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App