Jabalpur News :- अक्टूबर से दोबारा शुरू हो रही है स्पाइसजेट की जबलपुर से उड़ान ट्रैवल वेबसाइट में बुकिंग प्रारंभ

Jabalpur News :- अक्टूबर से दोबारा शुरू हो रही है स्पाइसजेट की जबलपुर से उड़ान ट्रैवल वेबसाइट में बुकिंग प्रारंभ
ट्रेवल वेबसाइड में स्पाइसजेट की उड़न फिर से शुरू हो गई है ! जबलपुर से दिल्ली की यात्रा सुगम बनाने के लिए ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है , अभी आधिकारिक रूप ये इस फैसले की पुष्टि नहीं हुए है परन्तु स्पाइसजेट की जबलपुर से उड़ान ट्रैवल वेबसाइट में बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है , सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर से दोबारा शुरू हो रही है स्पाइसजेट की जबलपुर से उड़ान

उतरेंगे 3 बड़े और 3 छोटे विमान
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग कार्य पूरे होने के साथ ही यहां से ऑपरेशन प्रारम्भ होंगे। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण होने से यहाँ 6 विमान आ सकेंगे, जिनमे 3 बड़े और 3 छोटे विमान उतर सकेंगे। इस बिल्डिंग में 250 यात्रियों एक साथ आगमन और प्रस्थान कर सकेंगे। विस्तारीकरण में दो एयरोब्रिज बनाये गए है और भविष्य में इसकी संख्या में वृद्धि कर 5 भी बनाये जा सकते है। 31 मार्च तक इसका आदेश भी डीजीसीए द्वारा दे दिया जाएगा। आईएनएस का कार्य पूरा होने के अलावा एटीसी टॉवर और फायर स्टेशन के कार्य भी 31 मार्च तक पूरा हो जाएंगे।