JABALPUR NEWS सिविल लाइन, गौर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत : पलट गयी कार, गेट में फंस गया युवक
also reed…jabalpur news महिला की घर में संदिग्ध मौत : शरीर पर मिले चोट के निशान, मारपीट में हत्या का अंदेशा
जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत देर रात पैदल जा रहे एक अधेड़ को लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान अधेड़ की अस्पताल में मौत हो गयी तो वहीं गौर चौकी अंतर्गत पड़रिया में कार से समाधी रेाड जा रहे तीन युवकों का वाहन अचानक पलट गया। जिससे एक युवक गेट में ही फंसा रहा गया। जिसकी दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं उसके दोनों देास्त भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि शैलेष पिता शशिकांत त्रिपाठी 22 साल निवासी सैनिक सोसायटी अपने दोस्त हर्ष मिश्रा और एक अन्य को लेकर समाधी रेाड तरफ कार से घूमने निकले थे। तभी पड़रिया में कार पलट गयी। जिसमें शैलेष की मौत हो गयी। तो वहीं, दोनों दोस्त जख्मी हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पैदल जा रहे अधेड़ को मारी टक्कर, मौत
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी सिविल लाइन रमेश कौरव ने बताया कि बर्फ कं पनी के पास देर रात पैदल घर जा रहे अशोक कुमार मरकाम 52 वर्ष पिता नन्हें लाल शीतलामाई को किसी लोडिड वाहने ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ को सिर में गंभीर चेाट आई। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।