जबलपुरमध्य प्रदेश

JABALPUR NEWS सिविल लाइन, गौर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत : पलट गयी कार, गेट में फंस गया युवक

 

 

also reed…jabalpur news महिला की घर में संदिग्ध मौत : शरीर पर मिले चोट के निशान, मारपीट में हत्या का अंदेशा

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत देर रात पैदल जा रहे एक अधेड़ को लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान अधेड़ की अस्पताल में मौत हो गयी तो वहीं गौर चौकी अंतर्गत पड़रिया में कार से समाधी रेाड जा रहे तीन युवकों का वाहन अचानक पलट गया। जिससे एक युवक गेट में ही फंसा रहा गया। जिसकी दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं उसके दोनों देास्त भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि शैलेष पिता शशिकांत त्रिपाठी 22 साल निवासी सैनिक सोसायटी अपने दोस्त हर्ष मिश्रा और एक अन्य को लेकर समाधी रेाड तरफ कार से घूमने निकले थे। तभी पड़रिया में कार पलट गयी। जिसमें शैलेष की मौत हो गयी। तो वहीं, दोनों दोस्त जख्मी हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।

 

 पैदल जा रहे अधेड़ को मारी टक्कर, मौत

0d6abe5c 6fe4 492e a12f 8cb703c60376

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी सिविल लाइन रमेश कौरव ने बताया कि बर्फ कं पनी के पास देर रात पैदल घर जा रहे अशोक कुमार मरकाम 52 वर्ष पिता नन्हें लाल शीतलामाई को किसी लोडिड वाहने ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ को सिर में गंभीर चेाट आई। जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button